स्कूली बच्चों ने जाना कैसे बनता है वेस्ट प्लास्टिक से धागा, रोटरी क्लब के सदस्यों व समर स्टडी के छात्र छात्राओं ने किया काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल का भ्रमण

 

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। राज्य के प्रसिद्ध औद्योगिक घराने एसपीएनजी ग्रुप की टेक्सटाइल डिवीजन काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल प्राइवेट लिमिटेड में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय समर स्टडी हॉल व समर स्टडी हॉल ( गर्ल्स) के छात्र छात्राओं को उद्योग के बारे में जानकारी दी गई। एसपीएनजी ग्रुप के चेयरमैन योगेश जिंदल नें औधोगिक परिसर का भ्रमण करा स्कूली छात्र छात्राओं को बताया कि किस तरह एसपीएनजी ग्रुप अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वेस्ट प्लास्टिक से धागे का निर्माण करता है। जिससे निर्मित कपड़ा मध्यम वर्गीय लोगों के लिये उचित मूल्य पर उपलब्ध होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन योगेश कुमार जिंदल नें किया। इस दौरान रोटरी क्लब के जिला गवर्नर पवन अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष राजीव खरबंदा, सचिव उदित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अरोरा, क्षेत्र के उद्यमी योगेंद्र जिंदल, मदन मोहन जिंदल, विजय जिंदल, अपूर्व जिंदल, अर्पण जिंदल, मधुप मिश्रा, अतुल असावा, राज मेहरोत्रा व अनुराग सिंह मौजूद रहे।