
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। भारत विकास परिषद काशीपुर द्वारा धूमधाम से 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। परिषद द्वारा दीनदयाल पार्क आवास विकास में दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गईं। रीजनल सचिव अजय अग्रवाल, शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया।शाखा संरक्षक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत परिषद द्वारा धूमधाम से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बनाया जा रहा है और इसी कड़ी में 12 अगस्त को परिषद द्वारा बलिदानी परिवारों को सम्मानित भी किया गया और शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चो के मध्य उपजिलाधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह जी की उपस्थिति में तिरंगा झंडे वितरित किये गये और परिषद के रीजनल सचिव अजय अग्रवाल द्वारा 16 अगस्त की सुबह तक, सभी सदस्यों को अपने अपने घर और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा ससम्मान फहराने का आह्वान किया गया। परिषद के अध्यक्ष प्रियांशु बंसल ने सभी सदस्यों और नगरवासियों को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
ध्वजारोहण के बाद आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी में मिष्ठान वितरण किया। सभी आगुंतकों के लिए सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर रीजनल सचिव अजय अग्रवाल , अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला संयोजिका सुरभि बंसल, मुकेश अग्रवाल , दीपक मित्तल, विभु गोयल, सुमित शंकर अग्रवाल,विनय जैन, अनमोल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राम अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल,डॉ अंकुर अग्रवाल, अग्रवाल, काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, शेफाली अग्रवाल, सचिन अग्रवाल,निशांत रस्तोगी,मनोज जैन, शक्ति अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, सत्यम अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुमित गोयल,पलक अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,शक्ति अग्रवाल, शलभ बंसल,मनीष अग्रवाल,पारस अग्रवाल,राम अग्रवाल, आशिष अग्रवाल,मनु अग्रवाल,नीलिमा पंकज अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल,सोनिया अग्रवाल,रिया अग्रवाल, कनिका बंसल,आदि सदस्य मौजूद थे।