पेटू महाराज पर आप परिवार सहित उठा सकते है नाश्ते से लेकर रात्रि भोज तक का आनन्द, जानिए लिट्टी चोखा से छोले भटूरे, और क्रीमी पनीर से दाल मखनी तक क्या क्या मिलता है यहां

काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। सुबह की शुरुआत अगर बेहतरीन नाश्ते के साथ हो और फिर दोपहर का लंच या फिर रात्रि भोज तो अब आपको सोचने की कोई जरूरत नही है। काशीपुर के आवास विकास के सामने स्थित पेटू महाराज का जायका लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। पौष्टिकता से भरपूर व लाजबाब स्वाद की एक बेहतरीन रेंज के साथ सुबह 8 बजे से पेटू महाराज की शुरुआत होती है। जहाँ आप परिवार समेत बैठकर नाश्ते से लेकर लंच व डिनर का आनन्द उठा सकते है।

—- ————————————————–

रेट मुनासिब क्वालिटी नम्बर वन

पेटू महाराज पर आम जनता की जेब को देखते हुए बहुत ही मुनासिब मूल्य रखे गए है। जहाँ दिल्ली वाले छोले भटूरे की प्लेट मात्र 40 रुपये, आगरा की प्रसिद्ध बेड़मी पूरी सब्जी की प्लेट मात्र 50 रुपये, मथुरा के प्रसिद्ध खस्ता छोले आलू मात्र 20 रुपये, व अमृतसरी कुलचे छोले की प्लेट मात्र 40 रुपये की रखी गई है। जो आप सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक खा सकते है।
इतना ही नही दोपहर 12 बजे से राजमा चावल, छोले चावल, दाल मखनी चावल, पनीर चावल का आनंद उठाने के साथ ही विभिन्न प्रकार की शाकाहारी थाली का जायका ले सकते है।

पत्तल में खिलाते है कुल्लड़ में पिलाते है

पेटू महाराज की एक खासियत और भी है यहाँ आपको नाश्ते से लेकर भोजन तक पत्तल में खिलाया जाता है। जबकि अन्य के लिये भी शुद्ध तरीके से डिस्पोजल का प्रयोग किया जाता है।

लिट्टी चोखा का स्वाद है लाजबाब

पेटू महाराज पर शुद्ध देशी घी से निर्मित लिट्टी चोखा भी लोगो को पसंद आ रहा है। लोग दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक इसका आनन्द ले सकते है।

अन्य रेस्टोरेंट के मुकाबले जायका भी और मुनासिब मूल्य भी

पेटू महाराज पर मिलने वाली दाल मखनी हो या फिर क्रीमी पनीर या अन्य कोई जायका इन सभी का मूल्य काशीपुर के नामी रेस्टोरेंट के मुकाबले बिल्कुल आधा है जबकि क्वालिटी उनसे अधिक अच्छी