
काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। सैकड़ों की संख्या में पहुँचे छात्र छात्राओं ने काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के निवास पर पहुँच कर जमकर नारेबाजी करते हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा ( वीडियो/ वीपीडीओ) को रद्द कर दोबारा कराए जाने की मांग की। इस दौरान विधायक त्रिलोक चीमा के समक्ष आक्रोशित छात्र छात्राओं ने जमकर खरी खोटी भी सुनाई। दरअसल आज दोपहर काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के बाजपुर रोड स्थित आवास पर पहुँचे सैकड़ों छात्र छात्राओं का कहना था कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा वीडियो/ वीपीडीओ) बीती 4 और 5 दिसम्बर को हुई थी। इस परीक्षा के तीन पालियों में पेपर लीक का खुलासा उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा किया गया था। इस खुलासे के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द नही किया गया। छात्र छात्राओं नें विधायक त्रिलोक चीमा को ज्ञापन देकर सीएम धामी से उक्त परीक्षा रद्द कर दोबारा कराए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नही मानी गई तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
——– ———- ——– ——-
इस बाबत सीएम धामी से वार्ता करेंगे विधायक त्रिलोक चीमा
काशीपुर। विधायक त्रिलोक चीमा नें अपने आवास पर पहुँचे छात्र छात्राओं को आश्वासन देते हुए आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर उनकी मांग पहुचाने की बात कही। विधायक त्रिलोक चीमा नें कहा कि छात्र छात्राओं की मांग जायज है वह जल्द ही इसका समाधान का प्रयास करेंगे।
—————– ———–
ये छात्र छात्राये थी मौजूद
काशीपुर। प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं में आकाश शर्मा, केशव कुमार, विनीत शर्मा, धर्मेंद्र, शीतल, रवि सैनी, अरुण चन्द्रा, फईम, अजय कुमार, सरजीत, सुनील, अरबाज सैफी समेत भारी संख्या में छात्र छात्राये मौजूद रहे।