
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगाठ पर काशीपुर डवलपमेंट फोरम एक कवि सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इस कवि सम्मेलन में देश भर से आये कवि अपनी रचना सुनाएंगे। काशीपुर डवलपमेंट फोरम के वरिष्ठ सदस्य चक्रेश जैन नें जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 अगस्त को संस्था द्वारा होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित इस कवि सम्मेलन में लखनऊ से प्रसिद्ध गीतकार डॉ अखिलेश मिश्रा (आईएएस), कोटा (राजस्थान) से शायर कुँवर जावेद, लखीमपुर से ओज कवि आशीष अनल, प्रयागराज से दोहाकार राजेश कुमार, बाराबंकी से हास्य कवि विकास बौखल, नैनीताल से गौरी मिश्रा अपनी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन का संयोजक मनोज आर्य को बनाया गया है। इस कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी, मेयर ऊषा चौधरी मौजूद रहेंगे।