लिटिल स्कॉलर्स के छात्रों ने राष्ट्रीय फिनस्वमिंग फेडरेशन कप में जीता गोल्ड और सिल्वर, मिल रही बधाइयां

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार लिटिल स्कॉलर्स के विद्यार्थियों ने अंडर वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन,(USAI ) इंदौर में 5 अगस्त से 7अगस्त, 2022 में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में भारत के 24 राज्यों के 487 तैराक प्रतिभागियों को पछाड़कर फिन स्विमिंग फेडरेशन कप जीता। नीरज,( कक्षा 10) ने 50 मीटर की मोनोफिन तैराकी प्रतिस्पर्धा में सभी को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं दूसरे भाई आदित्य नेगी (कक्षा 8) ने 50 मीटर व 100 मीटर बिफिन तैराक प्रतिस्पर्धा में सभी प्रतिभागियों को पछाड़कर (दोनों में) रजत पदक प्राप्त कर, अपने विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा गौतम, संस्थापक श्रीमती रितु भल्ला, श्री पंकज भल्ला, कर्नल रोहित भल्ला व तैराक कोच श्री दयाल सिंह द्वारा दोनों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।