शासनादेश पर आक्रोशित हुए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार, कार्यालय में नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। लोकनिर्माण विभाग के दर्जनों ठेकेदार शासन द्वारा ठेकेदारों को लेकर जारी शासनादेश को लेकर भड़क गए। इस दौरान सभी ठेकेदार काशीपुर के लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में नारेबाजी करते हुए पहुँचे और अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को ज्ञापन देकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से उक्त शासनादेश निरस्त किये जाने की मांग की। कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पहुँचे ठेकेदारों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि देयक के साथ रॉयल्टी के प्रपत्र उपयोग में लाई गई सामग्री के अनुरूप जमा न करने पर ठेकेदार से शासनादेश के अनुसार रॉयल्टी का पाँच गुना या दो लाख तक की पेनेल्टी बसूली जाएगी। ठेकेदारों का कहना है कि यह न्यायसंगत नही है क्योंकि ठेकेदार केवल उपयोगकर्ता है जबकि शासनादेश के अंतर्गत खननकर्ता, परिवहनकर्ता व भण्डारणकर्ता आते है। साथ ही राज्य में खनिज पदार्थों का प्रयोग ठेकेदार मात्र 30 प्रतिशत ही करते है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री शासनादेश पर पुनर्विचार कर ठेकेदारों को राहत प्रदान करें। ज्ञापन देने वालों में जकी चौधरी, संजय कुमार चौहान, रईस अहमद, जाकिर हुसैन, हबीब अहमद, मोबीन आलम, जावेद, आसिफ, इमरान, श्याम अरोरा, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।