
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)।देश में कोरोना ने लोगों को फिर डराना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में भी कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। काशीपुर के जीजीआईसी में छह छात्राओं के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कम्प मच गया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जीजीआईसी की छात्राओं के संक्रमित आने के बाद उन सभी छात्राओ को कोरन्टीन किया गया है। साथ ही छात्राओ की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि कल और आज में 400 छात्राओं की जाँच की गई है।