बसन्त बल्लभ भट्ट बने उत्तराखंड ग्रीन स्कूल्स के ब्रांड एम्बेसडर

आगरा/काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो) काशीपुर के प्रतिष्टित शिवालिक स्कूल के चेयरमैन व तराई इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत बल्लभ भट्ट कोआगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड ग्रीन स्कूल्स का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। उनको मिली इस जिम्मेदारी पर काशीपुर के गणमान्य लोगों व निजी स्कूलों नें खुशी का इजहार किया है। यहाँ बता दें कि नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (नीसा) एक ऐसा मंच है जो देश भर के बजट निजी विद्यालय को दिन प्रतिदिन के शिक्षण अधिगम के तरीकों में गुणवत्ता सुधार की सुविधा प्रदान करता है। प्रकृति को सहेजने के उद्देश्य से दृष्टिगत नीसा द्वारा बीती 30 व 31 जुलाई को आगरा के होटल ताज में दो दिवसीय नीसा ग्रीन स्कूल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए देशभर के विद्यालयों को हरित विद्यालय बनाने की अवधारणा रखी गई। कन्याकुमारी से कश्मीर तक के विद्वान एक उद्देश्य से एक छत के तले एकत्र हुए। नीसा अध्यक्ष डॉक्टर भूषण शर्मा ने कार्यक्रमों के उद्देश्यों व प्रमुख तत्वों से सभी को अवगत कराया। इस आयोजन के दौरान उत्तराखंड राज्य से तराई इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत बल्लभ भट्ट को उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मिनिस्टर ऑफ स्टेट लॉ एंड जस्टिस द्वारा सभा को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉक्टर सुशील गुप्ता का आभार भी प्रकट किया गया। बसंत बल्लभ भट्ट को मिली इस जिम्मेदारी पर काशीपुर के निजी स्कूलों से जुड़े प्रधानाचार्य, शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया है।