काशीपुर के मुख्य बाजार में पहुँची प्रशासन की टीम,  छापेमारी 

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। नगर में पॉलिथीन समेत अन्य प्रतिबंधित उत्पादों पर पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन और नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान मुख्य बाजार में दो दुकानों से करीब तीन क्विंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की है। पॉलिथीन समेत कई उत्पादों पर पाबंदी लगाए जाने के बावजूद इनका इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है। इसी के चलते काशीपुर में नगर निगम, प्रशासन व पीसीबी की टीम के अचानक छापा पड़ने से खलबली मच गई। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोश्वामी का कहना है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी, जितेंद्र देवान्तक, समेत पुलिस बल मौजूद रहा।