राज्य के स्टेडियमों के सुधार के लिये बनेगा स्पोर्ट्स डवलपमेंट फंड , काशीपुर पहुँची केबिनेट मंत्री रेखा आर्य का हुआ जोरदार स्वागत

 

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो) राज्य में बदहाल स्थिति से गुजर रहे खेल के मैदानों की स्थिति भविष्य में सुधरने जा रही है इसके लिए खेल विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। खेल विभाग जल्द ही राज्य में स्पोर्ट्स डवलपमेंट फंड बनाने की तैयारी में जुटा है। आज काशीपुर पहुँची सूबे की खेल मंत्री रेखा आर्य नें पत्रकारों से वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में अब खेल के मैदान सुद्रण हो सकें उसके लिए भी स्पोर्ट्स डवलपमेंट फंड बनाया जाएगा।उसके लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। खेल मैदान अपनी पुरानी स्थिति में न रहें , सुविधाजनक बनें, इसके लिए तत्काल बजट हेतु स्पोर्ट्स डवलपमेंट फंड बनाया जाएगा यह जल्द ही कैबिनेट में लाया जाएगा । काशीपुर पहुँचने पर आज स्थानीय एस आरएस मॉल में पीसीबी अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, राहुल अग्रवाल, डॉ गिरीश तिवारी, रीति नगर, सीमा चौहान, नगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, अभिषेक गोयल, मंजू यादव, कमल राही, गुरबख्श बग्गा, पुष्कर बिष्ट, कमल हुंडा आदि मौजूद रहे।