काशीपुर के कर्बला मैदान में अब नहीं लगेगा मोहर्रम का मेला

काशीपुर। मुहर्रम पर्व पर मोहल्ला अली खा स्थित कर्बला के मैदान में लगने वाला मेला अब मोहर्रम व चेहलुम में नहीं लगेगा, काशीपुर करबला कमेटी के अध्यक्ष रफी खान के द्वारा लिए गए उक्त फैसले पर आज कमेटी पदाधिकारियों और सदस्यों की बुलाई गई बैठक में करबला कमेटी के सरपरस्त शमशुद्दीन,हसीन खां,मुशर्रफ हुसैन,शफीक अंसारी,आलम खां व कमेटी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए स्पष्ट कर दिया है कमेटी के अध्यक्ष द्वारा लिया गया फैसला एकदम सही है।
प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष रफी खान ने बताया कि काशीपुर करबला मैदान में अब मोहर्रम व चेहलम पर्व पर किसी भी प्रकार के खेल कूद के झूले व खरीद फरोख्त कि दुकानें, स्टॉल, ठेली – फड़ आदि को नहीं लगाया जाएगा,करबला मैदान सिर्फ ताजियों को दफ़न किए जाने और न्याज फातिहा के लिए खाली रखा जाएगा।
उन्होंने मेले में खेल कूद का समान लाने वाले लोगो से और दुकानदारों से अपील की है कि वह इस मकसद के तहत करबला मैदान में कोई समान न लाएं। आज की बैठक में करबला कमेटी सरपरस्त व अध्यक्ष समेत कमेटी पदाधिकारी अब्दुल रशीद नश्तर, पप्पू मंसूरी, अलीजान माहीगीर,कमर नईम,हाजी अबरार,मो ताहिर नश्तर, हाजी इदरीस सैफी,साहिब सकलेनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।