OMG: माधुरी दीक्षित के इस गाने पर पापा और मम्मी के साथ दो बेटियों का डांस,

बॉलीवुड का एक दौर था जब माधुरी दीक्षित के डांस के लोग काफी दीवाने थे। आज भी उनके डांस की तारीफ की जाती है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में माधुरी का किया डांस तो इतना ज्यादा फेमस हुआ कि लोग दशकों तक उसे नहीं भूल हैं। काफी लोग माधुरी के गाने पर आज भी डांस करते हैं और उस लेवल को पहुंचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन माधुरी तो सिर्फ एक ही हैं जिनकी कॉपी तो शायद नहीं लेकिन एक परिवार ने उनके एक गाने पर कुछ अलग ही करके दिखा दिया।जी, हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो रूपाली अग्रवाल नाम की एक महिला की है जो अपने पति और दो बेटियों के संग माधुरी के गाने पर डांस करती नजर आई हैं। डांस वीडियो के लिए पूरी परिवार ने ड्रेस कलर और स्टाइल भी एक जैसा रखा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूपाली अपने पति और दोनों बेटियों के संग शानदार तरीके से डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खुद रूपाली अग्रवाल ने तीन अप्रैल को शेयर किया है। वीडियो को हजारों की तादाद में लोग देख चुके हैं और लाइक भी कर रहे हैं। काफी लोग वीडियो की कमेंट्स सेक्शन में जाकर तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो वाकई शानदार है और माधुरी दीक्षित के गाने पर इसलिए आपको मिस नहीं करनी चाहिए। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।