
🛑 निरीक्षण में एसडीएम कार्यालय से संतुष्ट जबकि तहसील कार्यालय से नाराज दिखे आयुक्त
🛑 तहसील राजस्व कानूनगो को स्पष्टीकरण के दिये आदेश
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। एसडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय में आज जब कुमायूं आयुक्त दीपक रावत ने निरीक्षण शुरू किया तो अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कुमायूं कमिश्नर नें बारीकी से हर फाइल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नें एसडीएम कार्यालय के कार्यो पर सन्तुष्टि जाहिर की जबकि तहसील में मिली खामियों पर नाराजगी दिखाते हुए तहसील के राजस्व कानूनगो को स्पष्टीकरण का आदेश देने की बात कही है। आज काशीपुर पहुँचे कुमायूं आयुक्त दीपक रावत सबसे पहले एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के लिये पहुँचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम अभय प्रताप सिंह से विभिन्न वादों की स्थिति तथा उनके निस्तारण की जानकारी मांगी, आयुक्त नें प्राधिकरण द्वारा नक्शों को बनाये जाने को लेकर चल रही कार्यवाही को भी जाना, आयुक्त दीपक रावत एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सन्तुष्ट नजर आए। इसके उपरांत आयुक्त दीपक रावत तहसील का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने यहाँ तहसील रिकार्ड के अपडेट नही होने पर नाराजगी जताई। आयुक्त द्वारा इस दौरान उन्होंने जमीनों के विक्रय के बाद खतौनी में तत्काल नही दर्ज करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह एक माह के अंदर सभी खामिया दूर कर लें वह एक माह बाद फिर आएंगे। इस दौरान तहसील में मिली खामियों पर राजस्व कानूनगो को स्पस्टीकरण के आदेश भी दिए।
आरओबी का किया निरीक्षण
एसडीएम व तहसील कार्यालय निरीक्षण के उपरांत कुमायूं आयुक्त दीपक रावत का काफिला
काशीपुर के एमपी चौक पर निर्माणाधीन आरओबी पर पहुँचा। आयुक्त दीपक रावत ने आरओबी के निरीक्षण के दौरान उसकी लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त को रेलवे विभाग से वार्ता कर जल्द से जल्द इसके निर्माण को पूरा किये जाने को कहा।