काशीपुर में अब शव रखने के लिए मिलेगा डेड बॉडी फ्रीजर….

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर शहर में अगर किसी की मौत होती है और उसके स्वजन बाहर हैं तो उसका शव अब घर पर रखा जा सकेगा। जी हां, काशीपुर श्मशान घाट समिति ने शव को घरद्वार सुरक्षित रखने के लिए डेड बॉडी फ्रीजर की सुविधा शुरू कर दी है। आज काशीपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मवीर वर्मा नें अपनी माँ की स्मृति में पहला डेड बॉडी फ्रीजर स्थानीय श्मशान घाट को समर्पित किया। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा उनके भाई पुरषोत्तम वर्मा व विमल वर्मा ने अपने पिता धर्मवीर वर्मा के साथ काशीपुर श्मशान घाट समिति के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू को डेड बॉडी फ्रीजर सुपर्द किया। विकास शर्मा ने बताया कि यह फ्रीजर समिति द्वारा न्यूनतम शुल्क के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।