
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। श्मशान घाट कमेटी के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ पर बीते रोज अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गए हमले की नगर के विभिन्न संगठनों ने निंदा करते हुए हमलावरों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उधर आज सायं व्यापार मंडल ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए एक बैठक आहूत की है। दरअसल घटना कल दोपहर की बताई जा रही है जब श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू श्मशान घाट में किसी काम से गए थे. इसी बीच चार लोग लोग बगीचे की ओर से आए. उनमें से तीन ने उन्हें पकड़ लिया और चौथे व्यक्ति ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. शोर मचाने पर श्मशान घाट में रहने वाले अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अज्ञात हमलावर मौके से भाग गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पहुँच कर घटना की तहरीर सौपी। उधर काशीपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। यहां बता दें कि विकास शर्मा खुट्टू नगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए है। उन पर हुए जानलेवा हमले की नगर के विभिन्न संगठनों ने निंदा की है।