
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर की राजनीति में आजकल एक भाजपा नेता पूरी तरह छाए हुए है, जी हां, आपने सही पहचाना, उनका नाम है कैलाश गहतोड़ी, चम्पावत सीट का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये त्याग करने के उपरांत वन विकास निगम के अध्यक्ष बने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी आजकल काशीपुर की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे है। सीएम धामी के करीबी होने के चलते स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी उनकी परिक्रमा शुरू कर दी है यही वजह है कि गहतोड़ी हर छोटे बड़े कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि के रूप में नजर आ रहे है तो वही स्थानीय भाजपा नेता भी उनके पीछे चलते नजर आ रहे है। इससे यह साफ दिखने लगा है कि काशीपुर की भाजपा की राजनीति में कैलाश एक बड़ा राजनीतिक चेहरा बन गए है।
——— —– ———–
स्थानीय भाजपा नेताओं ने शुरू की परिक्रमा
——————— —-
काशीपुर के अधिकतर कार्यक्रमों में कैलाश गहतोड़ी की मौजूदगी के दौरान स्थानीय भाजपा नेता उनके इर्द गिर्द दिखने शुरू हो गए है। कारण साफ है, आगामी वर्ष में निकाय चुनाव प्रस्तावित है जिसकी तैयारी में भाजपाई जुटे हुए है, कोई मेयर बनने का ख्वाब देख रहा है तो कोई पार्षद। ऐसे में टिकट की चाह रखने वाले इन नेताओं को कैलाश गहतोड़ी खेवनहार के रूप में नजर आने लगे है। इन नेताओं को लगता है कि उनकी परिक्रमा कर उनका टिकट पक्का हो सकता है।