
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आखिरकार बॉलीवुड में वो शादी होने जा रही है जिसका लंबे समय से इंतजार था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग वेन्यू से लेकर शादी के कपड़ों को लेकर चर्चाएं छाई हुई हैं। हालांकि अभी तक रणबीर और आलिया की ओर से आधिकारिक डेट कन्फर्म नहीं की गई है। खबरें हैं कि वे 14 अप्रैल को सात फेरे लेंगे। वहीं कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कपल 15 अप्रैल को शादी करेगा। इस बीच प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारियां जोरों पर हैं। रणबीर के घर के बाहर की तस्वीर आई है। गुलाबी रंग के फूलों और लाइट्स की मदद से उनके घर को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।