काशीपुर में चल रहे आरओबी निर्माण का मामला पहुँचा राजधानी दून, जानिये क्या होने जा रहा 2 जून को…..

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर नगर के मध्य बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी की लेटलतीफी स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बनती जा रही है। इसके शीघ्र निर्माण को लेकर काशीपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी व उनकी टीम के धरना प्रदर्शन के बाद अब काशीपुर डवलपमेंट फोरम नें देहरादून स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसके शीघ्र निर्माण की बात कही है। काशीपुर डवलपमेंट फोरम के पत्र के बाद प्रदेश का लोकनिर्माण विभाग इसको लेकर गम्भीर हो गया है। इसको लेकर आगामी 2 जून को ग्यारह बजे प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में एक बैठक सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय में आहूत की गई है। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता को सम्बंधित आरओबी निर्माण की पूरी प्रगर्ति रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए गए है।