
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। नारद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर काशीपुर के प्रमुख पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार निखिल कुमार पंत व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्योगपति सुशील बंसल नें शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर किया गया। ततपश्चात आरएसएस के जिला प्रचारक सौरभ जी नें अपने सम्बोधन में कहा कि नारद समाचार से संबधित तथ्यों की पुष्टि करने के बाद ही उनका संप्रेषण करते थे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार निखिल कुमार पंत नें देवर्षि नारद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर सार्थक पत्रकारिता करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आरएसएस की ओर से प्रचार प्रमुख आकाश गर्ग, रामनगर प्रचार प्रमुख नवीन पोखरियाल , प्रान्त सह सम्पर्क प्रमुख डॉ अक्षय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह नें किया। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, विकास गुप्ता, अनिल शर्मा, भगीरथ शर्मा, अभय पांडेय, खेमराज, श्याम मिश्रा, आरडी खान, राजीव कुमार, प्रदीप ठाकुर, राजेश शर्मा, नवीन अरोरा को सम्मानित किया गया।