
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाला इनरव्हील क्लब काशीपुर विंग्स क्लब अब केंसर से बचाव के लिये महिलाओं को जागरूक करेगा। आज इनरव्हील क्लब काशीपुर विंग्स क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची क्षेत्र की जानी मानी चिकित्सक डॉ इला मेहरोत्रा व डॉ नवप्रीत कौर सहोता ने महिलाओं को कैंसर से बचाब की जानकारी दी। डॉ इला मेहरोत्रा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुख का कैंसर) से बचाव को सबसे ज्यादा जरूरी है कि महिलाएं नियमित तौर पर स्क्रीनिंग कराएं। ठीक उसी तरह से जैसे आम आदमी ब्लड शुगर या रक्तचाप आदि की जांच कराते हैं। स्क्रीनिंग से इस रोग के बारे में प्रारंभिक अवस्था में ही पता चल जाएगा, जिससे समय रहते इलाज हो पाएगा। डॉ नवप्रीत कौर सहोता नें बताया कि सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुख का कैंसर) एक वायरस के चलते होता है जो यौन संक्रमण के चलते एक से दूसरे तक पहुंचता है। इसका प्रभाव 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में अधिक होता है। संक्रमण का प्रभाव अधिकांशतः कई वर्ष बाद देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि चूकि यह बीमारी यौन संक्रमण के चलते होती है लिहाजा इसके बचाव का एक बड़ा उपाय है कि नौ से 14 वर्ष की किशोरियों को इससे संबंधित टीके की दो डोज जरूर लगवा दी जाए। यह टीका 15 से 26 वर्ष की उम्र में भी लग सकता है लेकिन तब टीके की कुल तीन डोज लगवानी होगी। बताया कि चूंकि यह बीमारी लक्षण विहीन होती है और इससे पीड़ित होने का पता रोगी को बहुत देर में चलता है लिहाजा इससे बचाव के लिए प्रत्येक महिला को अपनी स्क्रीनिंग जरूर करवानी चाहिए ताकि रोग का जरा भी लक्षण नजर आए तो उसका उपचार समय से शुरू किया जा सके। इस दौरान क्लब सदस्यों ने महिलाओं को कैंसर से बचाव के लिये जागरूक करने की बात कही। इस दौरान सुरुचि सक्सेना, क्लब की अध्यक्ष आँचल जैन, सचिव शिविका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोशनी अग्रवाल, नेहा पेगिया, पारुल पेगिया, ईशा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, चांदनी अग्रवाल, रक्षिता अग्रवाल, हर्षिता चौहान, शिवानी बिंदल, मन्नू ढिल्लो आदि मौजूद रही।