काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने दिखाई मानवता, जानें कैसे….

 

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का एक मानवीयता से भरा काम सामने आया है जब विधायक ने अपने कार्यक्रम छोड़कर अस्पताल की बेंच पर पड़े एक मरीज को मदद करना अपनी पहली प्राथमिकता समझा। दरअसल काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में आज भाजपाइयों ने केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम रखा था। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी इस कार्यक्रम में पहुँचे थे। जैसे ही वह राजकीय चिकित्सालय में पहुँचे तो एक महिला को अपने पति के साथ रोते हुए देखा, पूछने पर पता चला कि उसका पति एक गम्भीर बीमारी से पीड़ित है और उसका लीवर भी खराब है। महिला ने बताया कि वह अपने पति को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भी लेकर गई पर वहां पर भर्ती करने से मना कर दिया काशीपुर अस्पताल में भी आनाकानी की जा रही है। यह बात सुनकर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तुरन्त ही अस्पताल के इमरजेंसी में पहुँचे और वहां मौजूद महिला चिकित्सक से तुरन्त मरीज के उपचार को भर्ती करने को कहा। विधायक त्रिलोक चीमा तब तक वहां मौजूद रहे जब तक मरीज को भर्ती करने के लिये स्टाफ नही आया। विधायक त्रिलोक चीमा नें कहा कि वह इस मामले में सीनियर चिकित्सको से वार्ता करेंगे कि इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, उन्होंने सुशीला तिवारी द्वारा भी मरीज को भर्ती न करने को गलत बताया।