
कर्नाटक के रायचूर जिले में दूसरे संप्रदाय के प्रति लोगों को भड़काने का मामला सामने आया है। यहां रामनवमी के मौके पर श्रीराम सेना के नेताओं ने खुले में तलवारें लहराईं और भड़काऊ भाषण दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
आरोप है कि रामनवमी के मौके पर किए गए कार्यक्रम के दौरान श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि लव जिहाद का जवाब अब लव केसरी से देना होगा। यह बात श्रीराम सेना के नेता राजाचंद्र रमनागौड़ा ने कही।
बता दें कि दक्षिणपंथी संगठन लव जिहाद को धर्मांतरण की साजिश बताते हैं। उनका कहना है कि मुस्लिम लोग हिंदू महिलाओं का धर्मांतरण करवाने के लिए उन्हें प्रेम जाल में फंसाते हैं और फिर उनका इस्तेमाल करते हैं।