
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। आज रोटरी क्लब काशीपुर द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होकर द्रोणा सागर तक रैली निकालकर रोटरी क्लब के तमाम पदाधिकारियों ने जनता को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि अपने शरीर को फिट रखने का एक सबसे असरदार तरीका है साइकिल चलाना है। कुछ शारीरिक गतिविधियां किसी अन्य तरीके से खुद को फिट रखने से कहीं बेहतर होती है. साइकिल चलाने से हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, तथा मधुमेह जैसे रोगों के मृत्यु के जोखिम को कम करने में सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि सुबह को साइकिल चलाने से सुबह की ताजी हवा शरीर में प्रवेश कर एक नई ऊर्जा का शरीर में संचार होता है तथा साइकिल चलाना बेहतर तरीके से सक्रिय रहने का अच्छा तरीका भी है, इस दौरान सचिव राजीव खरबंदा, राज मेहरोत्रा, अतुल असावा, मयंक अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल, नवीन अरोरा ,आशीष जैन आदि क्लब के मेंबर मौजूद रहे