
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के बाजपुर रोड पर प्रिया मॉल के निकट रेलवे क्रोसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी की सर्विस रोड को बनाये जाने की प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है। आज व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में एसडीएम अभय प्रताप सिंह से मिले व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देते हुए कहा कि बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के चलते सर्विस रोड नही बनने से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। धूल मिट्टी के कारण ग्राहक नही आने से दुकानदारो के आगे रोजी रोटी का संकट है। यदि चार दिन के अंदर सर्विस रोड का निर्माण शुरू नही हुआ तो व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारियों के पक्ष में आंदोलन व भूख हड़ताल को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, जतिन नरूला, अमन बाली, सिद्धान्त चौहान, पवनीत सिंह, जगमोहन सिंह बंटी, सन्तोष सिंह, बलविन्दर सिंह, ऋषि बाठला, आशु बोहरा आदि मौजूद रहे।