एक्शन में आएगा काशीपुर प्रशासन, मेन बाजार, रतन सिनेमा रोड ही नही, इन जगहों पर भी हटेगा अवैध अतिक्रमण

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर काशीपुर प्रशासन भी सख्त हो गया है। इसी के चलते अब प्रशासन काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें हटाये जाने की कवायद शुरू करने जा रहा है। इतना ही नही काशीपुर परगना क्षेत्र के अंतर्गत तालाबो को भी चिन्हित कर लिया गया है। उनके ऊपर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर पुराने स्वरूप में लाया जाएगा। एसडीएम अभय प्रताप सिंह नें काशीभूमि से वार्ता में बताया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में अस्थाई व स्थायी अवैध अतिक्रमण चिन्हित किये जा रहे है। मुख्य बाजार, रतन सिनेमा मार्ग, रामनगर रोड, बाजपुर रोड, जसपुर खुर्द मार्ग, जसपुर अड्डा, सहित निगम क्षेत्र में जहां जहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। वह हटाया जाएगा। एसडीएम अभय प्रताप सिंह नें कहा कि जिन भी लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा उसे तुरंत स्वयं ही हटा ले।