30 अप्रैल को हो जाएगा चैती मेले का समापन, उसके उपरांत नही मिलेगी इजाजत

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध चैती मेला अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। आगामी दो दिन बाद अर्थात 30 अप्रैल को चैती मेले का विधिवत समापन हो जाएगा। इस बीच कुछ दुकानदारों द्वारा मेले की अवधि को दो तीन दिन और बढ़ाये जाने की मौखिक मांग को मेलाधिकारी/ उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह नें सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी रूप में मेले को 30 अप्रैल से आगे नही बढ़ाया जाएगा। यहाँ बता दें कि पिछले दो बर्षो में कोरोना के चलते मेला स्थगित किया गया था इस बार चैती मेले में भारी संख्या में लोगों के आने से दुकानदारों के चेहरे खुशी से फुले हुए है। इस बार दुकानदारों का मुनाफा भी काफी हुआ है। इसका एक बड़ा कारण मेला अवधि में बढ़ोत्तरी है। बिगत वर्षों की अपेक्षा इस बार मेला अधिक समय तक लगने से लोगों के साथ ही दुकानदारों में भी खुशी देखी गई।