
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। मासूम की हरकत कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसे में अभिभावकों को भी यह चाहिए कि वह बच्चों पर उस समय पैनी नजर रखें, जब वह खेल रहे हैं और यह भी देखें कि आखिर वह किससे खेल रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या काशीपुर के रहने वाले एक मासूम के साथ हुआ। निकटवर्ती एक ग्राम के एक किसान परिवार के एक मासूम नें करीब ड़ेढ़ माह पूर्व खेल खेल में खिलौने का सेल निगल लिया। तब से वह लगातार गले की परेशानी से जूझ रहा था। आखिर परेशानी बढ़ने पर अभिभावक नें मासूम को नगर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि सहोता को दिखाया। डॉ रवि सहोता नें बताया कि मासूम की जांच करने के उपरांत उसके गले मे कुछ फंसे होने की जानकारी के बाद उसके ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। आखिरकार ऑपरेशन के बाद सेल को मासूम के गले से निकाल दिया गया। ऑपरेशन के बाद मासूम पूरी तरह स्वस्थ है।