भाजपा काशीपुर को जल्द बना सकती है जिला! पढ़िए खबर

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है। इसी के मद्देनजर अब संगठन की दृष्टि से भाजपा नें अपने को और अधिक मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के चलते अब उत्तराखण्ड में भाजपा अपनी जिला इकाइयों का आकार छोटा कर कुछ अन्य जिला इकाइयों का गठन करने जा रही है। भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी एक वार फिर संगठन की दृष्टि से काशीपुर को जिला इकाई गठित कर सकती है। दरअसल पार्टी का मानना है कि जिन जिलों में छह से अधिक विधानसभा सीटें है वहां दो जिला इकाइयां गठित की जाए। पूर्व में भी उधमसिंह नगर जिले में दो जिला इकाइयां क्रमशः उधमसिंह नगर व काशीपुर जिले के रूप में गठित थी। कुछ समय पूर्व संगठन ने काशीपुर जिले को पुनः उधमसिंह नगर जिले में विलय कर दिया था। अब माना जा रहा है कि भाजपा संगठन की दृष्टि से जिला इकाइयों की संख्या बढ़ाकर 23 करने जा रही है। नबम्बर माह में संगठन चुनाव होने है ऐसे में काशीपुर को उससे पूर्व जिला इकाई के रूप में गठित किया जा सकता है।