
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। एफ आईसीसीआई फ्लो उत्तराखंड (FICCI FLO Uttarakhand chapter) के स्वास्थ्य और कल्याण समिति के अन्तर्गत आन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज काशीपुर के गुरु नानक मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अमन रंधावा के सहयोग से किशोरावस्था बालिकाओं के साथ ‘मासिक धर्म – ब्रेक द टैबू ‘ कार्यशाला का आयोजन किया।
इस कार्यशाला में आन चेरिटेबल ट्रस्ट की श्रीमती नमिता गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मौजूद बालिकाओं को मासिक धर्म संबन्धित भ्रम और भ्रांति को दूर करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में खुशी अग्रवाल ने एनीमिया के बारे बालिकाओं को बताया।
कार्यशाला के दौरान नगर के कक्कड़ मेडिकोज के सहयोग से स्कूल में हैल्थ कैंप भी लगाया गया और सभी प्रतिभागियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट के सैंपल लिए गए। अतिथि के रूप में मौजूद श्रीमती चरनप्रीत साहनी और श्रीमती बिंदु भल्ला ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्वाभिमान किट्स ( menstrual hygiene kits) का वितरण किया। यहां बता दें कि आन चेरिटेबल ट्रस्ट समय समय पर ईस तरह की कार्यशाला आयोजित कर जानकारी देता रहता है।