
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर में लोग रोजाना जाम के झाम से जूझते हैं। इसको लेकर की गई अबतक की सभी कवायदें फेल साबित हुई हैं। रोजाना लगने वाले जाम का मुख्य कारण मनमाने तरीके से ई-रिक्शा का संचालन है। काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक की यह तस्वीर ही बताने के लिये काफी है कि इस शहर में ई रिक्शा चालकों की मर्जी चलती है। कही भी ई रिक्शा रोक लेना, यातायात नियमों का पालन न करना तो इनके लिये जैसे आम बात है। ऊपर से किराए को लेकर सवारी से रोजाना झगडे, जरूरत से ज्यादा सवारी भरना भी काशीपुर में ई रिक्शा चालकों की मनमानी दर्शाता है। पूर्व में काशीपुर पुलिस ने ई रिक्शा के संचालन को लेकर इनको रूट तय कर चलाने का निर्णय लिया था पर आज तक उस पर इम्प्लीमेंट नही हो पाया है। नगर का प्रमुख महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौक, स्टेडियम तिराहा तो जाम का पर्याय बन चुका है। यहां यातायात पुलिस भी मौजूद रहती है फिर भी चारों तरफ सड़क पर ही बेतरतीब तरीके खड़ी कर ई-रिक्शा चालक सवारियों को बैठाने का काम करते हैं। यही कारण है चीमा चौराहे व महाराणा प्रताप चौक के निकट रेलवे क्रासिंग बंद होते ही जाम लग जाता है। काशीपुर की यातायात व्यवस्था भी अब ध्वस्त हो चुकी है। उधर रामनगर रोड पर फ्लाई ओवर के निकट बना प्राइवेट बस अड्डा भी यातायात समस्या का मुख्य कारण है। सड़क किनारे खड़ी बसों के चलते आवागमन में लोगों को खासी दिक्कत होने लगी है। ऐसे में अब प्रशासन व पुलिस इस जाम के झाम से कब मुक्ति दिला पाते है यह देखना होगा।