स्व सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया पुण्यतिथि विशेष: और जब गुड़िया जी नें कहा कि मॉरीशस तभी जाऊंगा, जब वहां बिना प्याज का खाना मिले….

( फाइल फोटो- वर्ष 1989 में रामलीला मैदान में आयोजित एक मेले के दौरान स्व गुड़िया)

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। आज पूर्व सांसद स्व सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया की बारहवीं पुण्यतिथि है। स्व गुड़िया काशीपुर ही नही अपितु पूरे देश मे अपनी अलग पहचान रखते थे। स्व गुड़िया सादगी भरा, आत्म त्याग से भरपूर जन सेवा में कुर्बान जीवन हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा। स्व गुड़िया हमेशा काशीपुर के विकास की सोच रखते थे यही वजह थी कि उन्होंने अपने राजनीतिक काल के दौरान काशीपुर में अनेकोनेक विकास के काम किये। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान कभी नही भुलाया जा सकता है। राजनीति में पक्ष हो या विपक्ष, सभी उनकी प्रशंसा करते थे। आज एस सी गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवम लॉ कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सूबे के काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने अपने सम्बोधन में स्व गुड़िया के साथ मॉरीशस में बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने स्व गुड़िया को मॉरीशस में आयोजित एक कार्यक्रम में चलने को कहा तो स्व गुड़िया ने बोला कि मैं प्याज नही खाता हूं, मॉरीशस तभी जा सकता हूँ जब वहाँ बिना प्याज का खाना मिल जाये। स्व गुड़िया के जीवन के न जाने कितने यादगार व्रतांत है जो यह बताते है कि स्व गुड़िया अनुशाशनिक जीवन जीने में विश्वास रखते थे। स्व गुड़िया पत्रकार भी थे, अपने राजनीतिक व्यस्तता के बाबजूद वह अपने साप्ताहिक समाचार पत्र “लोकतंत्र” की सम्पादकीय स्वयं लिखते थे। राजनीति के ऐसे पुरोधा को काशीभूमि परिवार की ओर से शत शत नमन।