
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। पंचायती राज दिवस के अवसर पर काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कारों का वितरण किया। इस दौरान जिला पंचायत देहरादून को दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरुस्कार से नवाजा गया। देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।इस पुरस्कार के लिये जिला पंचायत देहरादून को पचास लाख रुपये की धनराशि दी गई। जबकि क्षेत्र पंचायत प्रतापपुर तथा क्षेत्र पंचायत पुरोला को भी दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरुस्कार दिया गया। वही ग्राम पंचायत औरंगाबाद(बहादराबाद), मन्जयाली, कोठार, पेसर, केदारवाला को भी दीन दयाल उपाध्याय सशक्तिकरण पुरुस्कार से नवाजा गया। इसी क्रम में केदारवाला ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरुस्कार मिला जबकि ग्राम पंचायत केदारवाला को बाल हितैषी पुरस्कार भी दिया गया मन्जयाली ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरुस्कार दिया गया। इस दौरान पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज नें कहा कि जो अच्छा काम कर रहे है उनको पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे है कि पंचायत मजबूत हो इसी के लिए हमने दीन दयाल मिनी सचिवालय की घोषणा की है। कार्यक्रम के दौरान पंचायत विभाग के निदेशक बंशीधर तिवारी ने पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, अमित नारंग, रवि पाल मौजूद रहे।