सड़क हादसे में काशीपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर डीके अग्रवाल हुए घायल, हालत गम्भीर

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो) नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ डीके अग्रवाल एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है। उनकी हालत गम्भीर बताई गई है। दरअसल बीती रात्रि काशीपुर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डीके अग्रवाल एक विवाह समारोह में शामिल होने रामनगर गए थे इस दौरान हुए सड़क हादसे में वह घायल हो गए उन्हें काशीपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही नगर के चिकित्सक व लोग उनका हाल चाल जानने के लिये अस्पताल में पहुँचने लगे है।