काशीपुर के इस निकटवर्ती ग्राम में है बाघ का आतंक, ग्रामीण दहशत में, देखिये मिल के अंदर कैसे घूमता दिख रहा बाघ….

काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के निकटवर्ती कूँडा थाना अंतर्गत ग्राम करनपुर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों ग्रामीण बाघ की दहशत में जीने को मजबूर है। हालत यह है कि शाम होते ही पूरे गाँव मे सन्नाटा परस जाता है। पिछले दिनों एक राइस मिल के अंदर घूमते बाघ की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है थी।

दरअसल करनपुर गाँव जंगल से सटा हुआ है ऐसे में इस क्षेत्र में हमेशा ही जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है। गाँव के समाजसेवी औंकारदीप सिंह बताते है कि बीते लगभग एक सप्ताह से ग्रामीणों ने बाघ को देखा है। इतना ही नही वन विभाग को सूचना देने पर वह भी सिर्फ आश्वाशन देकर चले जाते है। बाघ के आतंक से ग्रामीण दहशत में जी रहे है।