तो एक मई से शुरू हो जाएगा काशीपुर स्टेडियम स्थित तरणताल, जानिये विधायक त्रिलोक चीमा क्यों पहुँचे तरण ताल के निरीक्षण को…

काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। कोरोना के चलते दो साल से बंद स्टेडियम स्थित तरणताल का छोटा पूल आगामी एक मई से तैराकी खिलाड़ियों के लिये खोल दिया जाएगा। आज काशीपुर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुँचे काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा से वार्ता के दौरान उपक्रीड़ाधिकारी काशीपुर निर्मला पंत नें कही। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा नें इस दौरान तरणताल का निरीक्षण करते हुए खामियों की जानकारी भी ली। उधर तैराकी कोच नें बताया कि एक मई को छोटा पुल शुरू करने के साथ ही एक सप्ताह में बड़ा पुल भी शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान रजत सिद्धू, शक्ति प्रकाश अग्रवाल, जेएस नरूला, योगेश जोशी, विजय चौधरी, जीवन तिवारी, मौजूद रहे। यहां बता दें कि वर्ष 1994 में काशीपुर स्टेडियम में तरणताल की स्थापना की गई थी। तरणताल बनने के बाद कई लोग प्रशिक्षण के लिये पहुंचे, लेकिन कुछ दिन बाद ही तरणताल में डूबने से एक खिलाड़ी यूवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इसे बंद कर दिया। 10 साल बंद रहने के बाद 2004 में एक बार फिर इसे खोला गया। इसके बाद यहां प्रशिक्षण के साथ ही शौकिया तैराकी को लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई गई। 2020 में कोरोना के चलते तरणताल बंद कर दिया गया। 2021 में भी कोरोना का कहर जारी रहा तो इस साल भी तरणताल शुरू नहीं हो पाया। अब जब कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है और तैराकी के शौकीनों को इस साल कुछ उम्मीद जगी थी। तो उन्ही की उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से इसे खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।