
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर के नवनिर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एक बेहतरीन राजनेता होने के साथ ही बेहतरीन खिलाड़ी भी है। कॉलेज की पढ़ाई के समय वह खेलों में प्रतिभाग करते रहते है, यही वजह है कि आज जब वह काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचे तो बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को देख खुद को रोक नही पाए। उन्होंने बॉक्सिंग के कोच की भूमिका निभाते हुए बॉक्सिंग खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि किस तरह अपना बचाब करते हुए प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर वार किया जाता है। खिलाड़ी भी विधायक त्रिलोक चीमा को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुए उन्होंने विधायक त्रिलोक द्वारा दिये गए टिप्स को बहुत ध्यान से सुना। और फिर मौजूद खिलाड़ियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई।