
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। अपने प्रतिष्ठान के आगे से गुजरते राहगीरों को जब इस भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल देखा तो काशीपुर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी नें तुरन्त ही ठंडे व शीतल जल का बाटर कूलर जनता के लिये लगवा दिया। आज नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने फीता काटकर इस वाटर कूलर को जनता के लिये समर्पित कर दिया। दरअसल काशीपुर के तहसील रोड पर स्थित मनभावन इन्टरप्राइजेज के स्वामी रमेश चन्द्र अग्रवाल नें देखा कि उनके प्रतिष्ठान के आसपास से गुजरते राहगीर रोजाना पानी के लिये परेशान हो रहे है। उन्होंने इस बाबत अपने करीबी व समाजसेवी शक्तिप्रकाश अग्रवाल से बातचीत की। जिसके उपरांत व्यापारी रमेश अग्रवाल ने अपने पिता स्व हरीशंकर अग्रवाल की स्मृति में एक ठंडे व शीतल जल का वाटर कूलर तहसील मार्ग पर लगवा दिया। आज विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर इसको जनता के लिये समर्पित किया। इस दौरान प्रियांशु अग्रवाल, पार्षद गांधार अग्रवाल, डॉ पुनीत बंसल, सर्वेश बंसल, आदि मौजूद रहे।