
काशीपुर (काशीभूमि ब्युरो)। आज काशीपुर में रोटरी मंडल 3110 के रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा आयोजित सामूहिक अंगदान शपथ कार्यक्रम में रोटरी क्लब से जुड़ी काशीपुर की विभिन्न हस्तियों व उनके परिजनों ने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया। आज रोटरी भवन में आयोजित इस कार्यकम में 16 रोटेरियन और उनके परिवार के सदस्यों ने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया। सभी दानदाताओं को आरआईडी 3110 के जिला गवर्नर पवन अग्रवाल ने शपथ दिलाई। सदस्यों द्वारा अंगदान के लिए ऑनलाइन फॉर्म (एनओटीटीओ वेबसाइट पर उपलब्ध) भी भरे गए।
इस दौरान डीजी रोटेरियन पवन अग्रवाल, रोटरी जिले की प्रथम महिला रोटेरियन प्राची अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव खरबंदा,
सचिव, रोटेरियन उदित अग्रवाल, पीडीजी देवेंद्र कुमार अग्रवाल रोटेरियन राज मेहरोत्रा, सीडीएस (एडमिन) रोटेरियन डॉ. बीएम गोयल, रोटेरियन डॉ. ए.के. गोयल, रोटेरियन डीआर केके अग्रवाल,रोटेरियन तनुज अग्रवाल, रोटेरियन मुक्ता सिंह, रोटेरियन पुनीत सिंघल, रोटेरियन संजय अग्रवाल, रोटेरियन हरीश अरोड़ा, रोटेरियन मुकेश रावल के साथ ही परिजन श्रीमती विमल अग्रवाल नें अंगदान करने का संकल्प लिया।