
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। बरसात के समय हाेने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा काशीपुर के मुख्यबाजार व रतन सिनेमा मार्ग समेत नगर के विभिन्न जगहों पर नालों की साफ सफाई का काम तीव्र गति से कराया जा रहा है। मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय नें बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा नालों में भरे गाद और कचरे की निकासी शुरू कर दिया गया है जाे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्हाेने कहा कि नालाें की साफ सफाई से बरसात के दिनों में नगरवासियों को जल भराव की समस्या से काफी राहत मिलेगी। इसलिये मानसून से पूर्व नालों की सफाई की कार्य योजना को इम्प्लीमेंट कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि नगर के ही कुछ लोगों द्वारा नालियों में प्लास्टिक पॉलिथीन आदि डाला जा रहा है जिससे नालियां चोक होने के कारण निकासी नही हो पाती है। पूर्व में भी लोगों से अपील की गई थी कि वह प्लास्टिक का प्रयोग न करें। मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि नगर निगम ऐसे लोगों के खिलाफ चलानी कार्यवाही करेगा।