जे डी गोयनका स्कूल प्रबंधन नें स्कूल के मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, बढ़ाया हौसला

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार हरियावाला स्थित जेडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आज आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल प्रबंधन द्वारा सीबीएसई दसवीं व बारहवी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे स्कूल की सह चेयरमैन सोनल अग्रवाल, प्रबंधक आकर्ष एवं सह प्रबंधिका श्रीमती ऋषिता सक्सेना अग्रवाल नें कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की। इसके उपरांत स्कूल की बारहवी की छात्रा जेसिका कौर द्वारा राज्य में विशेष स्थान पाने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि 21 हजार रुपये प्रदान की गई। जबकि अन्य मेधावी छात्र छात्राओं में क्रमशः गार्गी बाठला , सांची अग्रवाल, सिमरत कौर, अंश लोहिया, मो ग्यास खान, अमीषा सिंह, अशिका मिश्रा, पवन लोहिया, माही चौहान, खुशी ढीगरा, देवयश कामरा, तनिष्क कुमार को सम्मानित किया गया। जबकि विद्यालय के शिक्षक सोना चौधरी, रूप गोयल, एपी राय, दीपिका मधुर, बरखा मिश्रा, गुलनवाज आदि को भी मंच पर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सोनल अग्रवाल नें अपने सम्बोधन में कहा कि सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उचित दिशा निर्देशन करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या मधुमिता बनर्जी एकेडमिक डॉयरेक्टर सुबोध कुमार सिंह, सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र छात्राओं के अभिवावक मौजूद रहे।