काशीपुर के गोविषाण टीले की रेलिंग में फंसा मिला गुलदार के शावक का शव, देखिये वीडियो

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। नगर की घनी आबादी के बीचोबीच स्थित पर्यटन स्थल गोविषाण टीले की रेलिंग में फसा मिला गुलदार का नौ माह के शावक का शव
शावक के शव को वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया, रामनगर में होगा पोस्टमार्टम
वन विभाग को उक्त स्थान में गुलदार व उसके अन्य शावक भी होने की आशंका, वनक्षेत्राधिकारी संजीव कुमार शव को लेकर हुए रवाना