
काशीपुर। (काशीभूमि ब्यूरो) आज भाजपा जिला मुख्यालय भूमि पूजन कार्यक्रम एवम विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास एवम लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था से खासे खुश नजर आए इस दौरान पुलिस गारद द्वारा दी गई सलामी और बेहतरीन पुलिस व्यवस्था नें सीएम को इतना प्रभावित किया कि आग्रह करने पर मुख्यमंत्री नें पुलिस अधिकारियों व पुलिस गारद के साथ फोटो भी खिंचाया, इस दौरान सीएम धामी ने एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी से पुलिस व्यवस्था की सराहना भी की।