
काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो)। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 15 मई को काशीपुर आ रहे है। इस दौरान वह भाजपा जिला मुख्यालय के भूमि पूजन करने के साथ ही काशीपुर विधानसभा समेत चार विधानसभाओं क्रमशः गदरपुर, बाजपुर, जसपुर व काशीपुर की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। आज काशीपुर पहुँचे डीएम उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्रस्तवित जिला मुख्यालय भूमि स्थल के साथ ही गौतमी हाइट्स होटल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीज ने बताया कि सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी 15 मई को कई सौगात देने आ रहे है। इस दौरान, सीएम के मीडिया एडवाइजर राजू बिष्ट, राम मेहरोत्रा, मोहन बिष्ट, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह तहसीलदार यूसुफ अली मौजूद रहे।