लाजबाब : बुलाबा भाजयुमो का, और द केरला स्टोरी देखने उमड़ पड़ी काशीपुर की सैकड़ों युवतियां, देखिये वीडियो

काशीपुर( काशीभूमि ब्यूरो)। काशीपुर में “द केरला स्टोरी” देखने के लिए आज एक हॉल में महिलाओं व बेटियों की इतनी भीड़ उमड़ गई कि कुर्सियां कम पड़ गईं। बाबजूद फ़िल्म देखने पहुँची मातृ शक्ति बिना सीट के ही जमीन पर बैठकर ही फ़िल्म देखकर गई। दरअसल काशीपुर के एक मॉल में भाजयुमो की तरफ से फिल्म द केरला स्टोरी के निःशुल्क शो की व्यवस्था की थी। भाजयुमो नें आज दोपहर का शो क्षेत्र की बहन-बेटियों के लिए निःशुल्क कराया था। फिल्म देखने को अपार भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे देखते ही देखते हाउसफुल हो गया। फ़िल्म के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीट नही मिलने के बाबजूद नीचे जमीन पर बैठ कर फ़िल्म देखी गई। फ़िल्म के दौरान जमकर नारे भी लगे। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर राहुल अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रशान्त पंडित, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयदीप त्रिवेदी, अभिनव राजपूत आदि मौजूद रहे।