अघोषित विधुत कटौती को लेकर घर के बाहर धूप में बैठ गए पूर्व मुख्यमंत्री, किया मौन उपवास

देहरादून (अजीत जैन) आज सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने घर के बाहर धूप में बैठ गए और करीब एक घण्टे का मौन उपवास किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म फेसबुक के जरिये बताया कि राज्य के चाहे शहरी क्षेत्र हों या ग्रामीण क्षेत्रों हों, बहुत विकट विद्युत कटौती का सामना कर रहे हैं। जनता विद्युत कटौती से परेशान है। इस अघोषित विद्युत कटौती और राज्य के सम्मुख उत्पन्न विद्युत व पेयजल संकट की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मैं अपने देहरादून आवास पर “मौनउपवास” पर बैठा हूं।