
काशीपुर ( काशीभूमि ब्यूरो)। करीब एक बीघा जमीन पर बनने जा रहे भाजपा जिला काशीपुर के जिला मुख्यालय का भूमि पूजन आगामी 15 मई को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करने जा रहे है। आज काशीपुर पहुँचे जिला प्रभारी भाजपा सुरेश भट्ट नें भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के साथ उक्त भूमि स्थल पर पहुँचकर जायजा लिया, इस दौरान कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी आयोजित कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई, यहाँ बता दें कि भाजपा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला भाजपा कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के संगठनात्मक जिले काशीपुर में भी जिला कार्यालय बनना है, बाजपुर रोड पर होटल गौतमी हाइट्स के बराबर करीब एक बीघा भूमि पर यह कार्यालय बनाया जा रहा है। कार्यालय हाईटेक रूप से बनेगा जिसमे मीटिंग हाल, आई टी रूम के साथ ही अन्य सुविधाएं भी होंगी, इसका निर्माण इसी वर्ष दिसम्बर तक होना सुनिश्चित है। भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने काशीभूमि से विशेष वार्ता में बताया कि आगामी 15 मई को भूमि पूजन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे, जबकि प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार समेत जिले के विधायक व प्रदेश स्तर के कई नेता भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।