

काशीपुर (काशीभूमि ब्यूरो) सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा जमाए बैठे लोगों का कब्जा हटाये जाने को लेकर काशीपुर में प्रशासन आज से कार्यवाही शुरू करने जा रहा है। इस बाबत शासनादेश जारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की शुरुआत आज टांडा तिराहे से मुरादाबाद मार्ग पर काशीपुर की सीमा तक की जाएगी। यहाँ बता दें कि प्रदेश में कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण संज्ञान में आने के बाद शासन स्तर पर प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टास्क फोर्स में जिलाधिकारी अध्यक्ष रहेंगे जबकि सदस्य सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक रहेंगे। सदस्य के रूप में प्रभागीय वन अधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता सिचाई को जिम्मेदारी दी गई है। गठित टास्क फोर्स अपने जिले में सघन अभियान हुए अवैध अतिक्रमण हटाएगी। इसी के क्रम में जिला उधमसिंह नगर के काशीपुर में आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह नें बताया कि आज दोपहर टांडा तिराहे से मुरादाबाद मार्ग पर अभियान चलेगा। साथ ही रामनगर मार्ग, बाजपुर मार्ग पर भी यह अभियान चलाए जाने के साथ सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाये जाएंगे।