भागवत कथा में हुआ रुकमणी कृष्ण विवाह


काशीपुर। अपना घर सोसाइटी में जारी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के छठे दिन बुधवार को कृष्ण और रुकमणी विवाह संपन्न हुआ। कृष्ण की भूमिका में स्वाधिना स्वाइन और रुकमणी के रूप में सोना गंगोला के अभिनय को लोगों ने जमकर सराहा।कुंदेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसाइटी में 28 अप्रैल से कथा वाचक श्री कृष्णदास सारंग नागर भागवत कथा के रोचक प्रसंग सुना रहे हैं। इससे पूर्व 27 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई। कथा के सफल संचालन में सोसाइटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ढिल्लों, सचिव राजीव पंत और कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, देवनाथ ने सहयोग किया।इस मौके पर सिंधू गुप्ता, जानकी शाही, सीमा गंगोला, सुधा पंत, राजदीप, दीपा सत्यबली, सुष्मिता चौबे, रिया शर्मा, रीना रावत, अंजलि चौहान, शैली, रजनी आर्य, मंजू बिष्ट, कोमल गुप्ता, रेखा, मोहिनी, सुनीता, शुभ आदि मौजूद रहे।