
काशीपुर(काशीभूमि ब्यूरो)। हलो, मै हल्द्वानी जेल से डॉक्टर बोल रहा हूँ, आपका भाई जो जेल में बंद है वह बाथरूम में गिर पड़ा है, सिर पर चोट है, तुरन्त रक्त की आवश्यकता है, जल्दी ही दस हजार रुपये गूगल पे पर भेजिये.. जैसे ही यह शब्द काशीपुर के रहने वाले एक सम्मानित व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर आई एक कॉल में सुने तो वह हक्का बक्का रह गया। आनन फानन में उसने तुरन्त ही गूगल पे पर दस हजार रुपये डाल दिये, अभी वह कुछ समझ ही पाता कि उसके मोबाइल पर दोबारा कॉल आई कि आप कुछ पैसे और भेजें। इस बात को जब उक्त व्यक्ति द्वारा काशीपुर पुलिस को बताई तो उसे अपने संग ऑनलाइन ठगी होने का पता लगा। काशीभूमि से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह नें बताया कि ठगों ने ऑनलाइन ठगी का यह नया तरीका निकाला है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह का कॉल आने पर पुलिस को सूचित करें।